बिहार : शौच करने गए पशुपालक की डूबकर मौत: गंगा घाट पर हादसे से गांव में शोक

बिहपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार ढाला से पश्चिम गंगा घाट पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ. शौच करने गए 35 वर्षीय पशुपालक की पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान नन्हकार वार्ड संख्या-1 निवासी स्व. युगल यादव के पुत्र फंटूश यादव के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक फंटूश यादव रेलवे किनारे बासा बनाकर मवेशी पालन करते थे. मंगलवार को वह रोज की तरह गंगा घाट पर शौच करने गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में समा गए. आसपास मौजूद किसानों ने युवक को डूबते देखा और तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना अध्यक्ष पु.नि. संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया.

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन गंगा घाट पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ें मार-मारकर रोने लगे. फंटूश यादव तीन भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े थे. उनका विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी रीना देवी, मां सुमीरा देवी, दो पुत्रियां सोनाक्षी (9 वर्ष), मीनाक्षी (7 वर्ष) और दो पुत्र पवन (5 वर्ष), अनुराग (2 वर्ष) छोड़ गए हैं। हादसे के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.मृतक के भाई रंजन कुमार, फुटेश कुमार और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शौच के क्रम में पैर फिसलने से यह घटना हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement