शराब के नशे में युवक ने किया हमला: एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत धाता थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना को एक शराब के नशे में युवक ने अंजाम दे दिया. घटना के उपरांत एक की मौत हो गई तथा दो लोग जीवन मौत का संघर्ष कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव निवासी श्याम पांडे नशे की हालत में तीन लोगों को पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर दिया. हमले से घायल केशपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा राम लखन सहित वीर भवन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालात दोनों की गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है सुरक्षा व एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती पुलिस ने कर दिया गया है मौके पर जनपद के पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं. आरोपी की पकड़ के लिए टीमों को गठित कर युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने एसओजी टीम सहित अन्य टीम में गठित कर हत्या आरोपी श्याम पांडे की तलाश पर पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने की बात की जानकारी दी गई.

पुलिस तथा जनपद के जिलाधिकारी ने परिजनों से भेंट कर उन्हें आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी है घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement