दौसा: सरकारी अस्पताल के कंपाउंडर ने 19 साल की युवती से किया रेप, लेबर रूम में घटना को दिया अंजाम…पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी युवती

दौसा: जिले के मानपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 19 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि पेट दर्द होने पर अस्पताल में इलाज कराने गई लड़की के साथ लेबर रूम में चेकअप के बहाने रेप किया गया है. मानपुर थाने में युवती के पिता ने  दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय युवती के साथ रेप की घटना दौसा के मानपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है. मानपुर थानाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि 25 अगस्त (सोमवार) को मानपुर थाने में एक युवती अपने पिता के साथ आकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि 24 अगस्त करीब 1 बजकर 30 मिनिट के आसपास पेट दर्द होने पर छोटी बहन के साथ मानपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) थी. अस्पताल पहुंचने पर उसने डाक्टर के बारे पूछा तो वहां पर कंपाउंडर ने खुद को ड्यूटी पर तैनात होना बताया गया.

युवती का आरोप है कि पेट दर्द का चेकअप करने के बहाने अस्पताल का सरकारी कंपाउंडर उसे लेबर रूम ले गया और छोटी बहन को रूम के बाहर रोक दिया. इसके बाद कंपाउंडर ने लेबर रूम में युवती के साथ रेप किया है. पीड़िता ने इस दौरान घटना विरोध भी किया था.

बाद में वह अस्पताल से बाहर निकलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पिता को दी. फिलहाल पुलिस ने अस्पताल के सरकारी कंपाउंडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की शुरू कर दी है. मानपुर SHO का कहना युवती का मेडिकल परीक्षण कराने का कहा था, लेकिन युवती ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया है. अब उसका कोर्ट में 164 के तहत बयान करवाए जायेंगे.

 

Advertisements
Advertisement