नवगछिया (भागलपुर): नवगछिया पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें शराब के नशे में धुत्त दो युवक, एक कुर्की वारंटी और चोरी की टोटो के साथ दो अभियुक्त शामिल हैं.झंडापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी निर्मल कुमार पिता स्व. बीरेंद्र सिंह और झंडापुर थाना क्षेत्र के पिंकेश कुमार पिता नंदलाल सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. इस मामले में झंडापुर थाना कांड संख्या- 124/25 दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया.इसी बीच नवगछिया न्यायालय के आदेश पर एसीजेएम-04 नवगछिया, जीआर नंबर- 02/03 से संबंधित कुर्की वारंटी विजय मंडल पिता महेंद्र मंडल, निवासी हरनाथचक, थाना गोपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा.
वहीं, चोरी की घटना में दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोपालपुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम पोखरिया में ग्रामीणों ने दो टोटो चोरों को पकड़ रखा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से अमित यादव पिता बिद्दी यादव और संतोष यादव पिता दिनेश यादव, दोनों निवासी पोखरिया, को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने पूछताछ और निशानदेही पर चोरी गई टोटो को भी बरामद कर लिया. इस मामले में गोपालपुर थाना कांड संख्या- 261/25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.लगातार हो रही पुलिस की इस तरह की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है और लोगों का भरोसा भी पुलिस प्रशासन पर मजबूत हो रहा है.