बहराइच में ससुराल पहुंच कर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल आए दामाद ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. हरदी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

कस्बा महाराजगंज जोतचांदपारा निवासी मां रुकसाना ने हरदी पुलिस तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी आफरीन का निकाह गांव के ही आसिफ से लगभग तीन माह पहले हुआ था. उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही पति आसिफ, ससुर अब्दुल रहमान, सास सन्नो और ननद नगमा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. दहेज में मोटरबाइक, फ्रिज और अन्य सामान की मांग को लेकर आफरीन को लगातार प्रताड़ित कर मारा-पीटा जाता रहा.

रुकसाना ने बताया कि बेटी आफरीन इस समय मायके में रह रही थी. इसी दौरान दामाद आसिफ और उसके परिजन उनके घर पहुंच गए. आरोप है कि आसिफ ने सबके सामने आफरीन को तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने धमकी दी कि अगर आफरीन वापस ससुराल गई तो उसे बिजली का करंट लगाकर मार डालेंगे. तहरीर में रुकसाना ने खुद को दिव्यांग बताया है. उसका कहना है कि विपक्षी आए दिन धमकी देते हैं, जिससे परिवार दहशत में है। हरदी थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement