बहराइच में तेल कारोबारी के ऑफिस में घुसा बेखौफ चोर, लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, देखिए वीडियो

बहराइच में तेल व्यापारी के ऑफिस में एक चोर घुस गया. जिसके बाद बेखौफ चोर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर किस तरह वारदात को अंजाम दे रहा है. हालांकि मामले के व्यापारी को जब जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और उनको सीसीटीवी उपलब्ध कराया है पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पूरा मामला बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र के वजीर बाग का है जहां पर एक व्यापारी के ऑफिस से लगभग तीन लाख की चोरी का मामला सामने आया है रिफाइंड व्यापारी गौरव माहेश्वरी के ऑफिस से ये चोरी हुई थी.

चोरों ने ऑफिस में घुसकर लॉकर में रखी नकदी और कीमती सामान चुरा लिया, पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई, व्यापारी ने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और उनको सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया पुलिस ने फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर ली है जांच में पता चला है की चोरी व्यापारी के यहां काम करने वाले पिकअप चालक ने अपने भाई की मदद से की थी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पूछताछ चालू कर दी है.

Advertisements
Advertisement