बलरामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दलधोवा में को बीते शाम एक बड़ा हादसा उस समय सामने आया, जब तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना के बाद जो खुलासा हुआ, उसने पुलिस और स्थानीय लोगों को चौंका दिया. दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में गुप्त बॉक्स बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर उड़ीसा से गांजा लेकर झारखंड की ओर जा रहा था. इसी दौरान दलधोवा के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर खाई में पलट गया.
हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. चालक अमित मिंज और यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन की सजगता से ट्रैक्टर की तलाशी ली गई. जांच के दौरान ट्रॉली में विशेष रूप से बनाए गए बॉक्स से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई.
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित गांजा को जप्त कर लिया है. वहीं घायल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इस तस्करी नेटवर्क का जाल उड़ीसा से लेकर झारखंड तक फैला हुआ है और स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोगों की संलिप्तता हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र, दलधोवा, बलरामपुर का है.