बिहार : नवादा में एनएच-20 पर दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर में दो ड्राइवरों की मौत

नवादा : नवादा जिले में एनएच-20 पर अकौना बाजार के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना उस समय हुई जब एक ट्रक सड़क पर खराब हो गया था. उसे टोचन (खींचने) के लिए दो ड्राइवर दूसरे ट्रक की मदद ले रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक तीसरे ट्रक ने दोनों ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतकों में से एक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा इंग्लिश गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. चंदन, स्वर्गीय चंदेश्वर यादव के पुत्र थे. दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान के लिए प्रयासरत है.हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक ड्राइवरों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला.सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. साथ ही, फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतक चंदन कुमार के गांव में गम का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और न्याय दिलाया जाए.पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर करता है.

Advertisements
Advertisement