जबलपुर में लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र की बरगी नगर चौकी क्षेत्र में रांझी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बड़ी नहर में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बरगी नगर चौकी पुलिस को दी. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दि है.

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि नितेश विश्वकर्मा उम्र 25 साल संजय नगर रांझी जिला जबलपुर का निवासी है जो अपने घर से दो दिन पहले किसी काम से निकला हुआ था जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों के द्वारा दो दिन पहले ही थाना रांझी में दर्ज कराई गई थी जहा आज दिनांक को नितेश विश्वकर्मा की लाश बरगी नगर के बड़ी नहर में लाश मिली है आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामला जांच में लिया है.

मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक युवक के शरीर में गंभीर चोटों के निशान है हो सकता है कि युवक की पहले किसी ने हत्या की और उसकी हत्या करने के बाद उसे बड़ी नहर में फेंक दिया और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए, जहां मौके पर मृतक के टू व्हीलर गाड़ी भी मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत किस कारण से हुई है.

Advertisements
Advertisement