बिहार : बैंककर्मी से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 71 हज़ार से अधिक रूपये 

औरंगाबाद: बाइक सवार बेखौफ हथियारबंद तीन बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामला अंबा थाना क्षेत्र के छकनबाग गांव में मदरसा के समीप की है. इस घटना से आसपास दशहत का माहौल है. बदमाशों ने बैंक कर्मी से 71 हजार 66 रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. विरोध करने पर बैंककर्मी के साथ मारपीट की गई जिसमें वह जख्मी हो गया. ज़ख्मी बैंक कर्मी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अंबा के कई समूह से पैसे इकट्ठा करने के बाद छकनबाग के चांद समूह से पैसों का कलेक्शन गया था.

समूह की सभी महिलाओं ने पैसे दे दिए, लेकिन एक महिला ने पैसा जमा नहीं किया. उस महिला से पैसा लेने के लिए घर गया और वहां से वापस लौट रहा था. इसी क्रम में ब्लू रंग की अपाची बाइक पर हथियारबंद तीन लोगों ने पीछे से आकर बैग पर झपटा मारी. विरोध करने पर मारपीट किया और पैसे छिनतई कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि तीनों लुटेरों ने चेहरे को काले कपड़े से ढंक रखा था.

उनमें से दो लोगों के पास पिस्टल भी था. घटना को अंजाम देकर वे लोग पिस्टल लहराते हुए नेशनल हाईवे – 139 की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम और अंबा थाना के एसआई राजा कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और बैंक कर्मी से पूछताछ की. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों के पहचान के लिए आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे.

Advertisements
Advertisement