मोटापा और डायबिटीज पर काबू के लिए आई नई गोली, इंजेक्शन का झंझट खत्म

मोटापा और डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब इन बीमारियों पर काबू पाने के लिए बार-बार इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। दवा निर्माता कंपनी एली लिली ने वजन कम करने और डायबिटीज को नियंत्रित करने वाली नई ओरल दवा विकसित की है, जो गोली के रूप में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने हाल ही में इस दवा का फेज-3 ट्रायल पूरा किया है, जिसमें इसके असरदार नतीजे सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई गोली का नाम Orforglipron (GLP-1) है। यह शरीर में भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन पर काम करती है और फैट कम करने में मदद करती है। अब तक इस तरह की दवाएं इंजेक्शन के जरिए दी जाती थीं, जिससे कई मरीज नियमित रूप से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। लेकिन गोली के रूप में इसका इस्तेमाल आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह दवा मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है। दुनिया भर में मोटापा कई गंभीर बीमारियों की जड़ माना जाता है, जिनमें डायबिटीज, हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर शामिल हैं। ऐसे में अगर यह दवा सफल रहती है तो लाखों लोगों को राहत मिल सकती है।

क्लिनिकल ट्रायल में यह देखा गया कि जिन मरीजों ने नियमित रूप से इस गोली का सेवन किया, उनका वजन तेजी से कम हुआ और ब्लड शुगर लेवल भी नियंत्रित हुआ। शोधकर्ताओं के अनुसार, यह दवा सुरक्षित पाई गई है और इसके कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखे गए।

डॉक्टर्स का कहना है कि यह दवा उन लोगों के लिए भी कारगर होगी, जिन्हें रोजाना इंजेक्शन लेना मुश्किल लगता है या जो इंजेक्शन से डरते हैं। गोली के रूप में यह दवा आसानी से ली जा सकेगी और मरीज लंबे समय तक इसे बिना किसी झंझट के इस्तेमाल कर सकेंगे।

हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी सलाह दी है कि दवा के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाना जरूरी है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नींद की अच्छी आदतें दवा के असर को और ज्यादा मजबूत बनाएंगी।

अगर आने वाले महीनों में इस दवा को मंजूरी मिल जाती है तो यह मोटापा और डायबिटीज के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है और लाखों लोगों के जीवन को आसान बना सकती है।

Advertisements
Advertisement