मुंबई में अपराध जगत से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी मिलने के बाद अब गोरेगांव के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई है। गैंग ने व्यापारी से 25 लाख रुपये और 1 किलो सोना की डिमांड की है।
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी को यह धमकी फोन कॉल और मैसेज के जरिए मिली। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि अगर तय समय पर पैसे और सोना नहीं दिया गया तो परिवार और कारोबार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। अचानक मिली इस धमकी से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।
व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कॉल की लोकेशन और नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है। साथ ही व्यापारी और उसके परिवार को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में कपिल शर्मा को भी इसी गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब व्यापारी को मिली धमकी से यह साफ हो रहा है कि बिश्नोई गैंग मुंबई में लगातार खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गैंग विदेश से भी सक्रिय हो सकता है और अपने गुर्गों के जरिए भारत में धमकियां दिलवा रहा है। फिलहाल जांच एजेंसियां साइबर ट्रैकिंग के जरिए सुराग जुटाने में लगी हैं।
इस घटना से व्यापारिक जगत में डर का माहौल बन गया है। कारोबारी वर्ग का कहना है कि अगर खुलेआम इस तरह वसूली की धमकियां दी जाएंगी तो कारोबारियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा खड़ा हो जाएगा।
मुंबई पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, व्यापारी और उसका परिवार पुलिस सुरक्षा में हैं और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।