भागलपुर : भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक फ्लैट से युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय रोहित पांडेय के रूप में हुई है, जो आरा जिले के उदवंतनगर का रहने वाला था. रोहित की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और आरा में तैनात हैं.
परिजनों के मुताबिक, रोहित पिछले कई वर्षों से भागलपुर में अकेले किराए के फ्लैट में रहकर शेयर मार्केट का काम करता था. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पिछले तीन दिनों से रोहित ने परिवार के किसी भी सदस्य का कॉल रिसीव नहीं किया था. परिजन चिंतित हो गए और बुधवार सुबह उसका छोटा भाई फ्लैट पर पहुंचा.
भाई ने बताया कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान बाथरूम से रोहित का शव बरामद हुआ. शव कई दिनों पुराना होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका था और फ्लैट से तेज दुर्गंध आ रही थी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और इलाके में भी सनसनी फैल गई है.