Left Banner
Right Banner

आंध्र: अनकापल्ली की फार्मा कंपनी में रिएक्टर विस्फोट, 15 की मौत, 40 घायल

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के अच्युतपुरम सेज में एसेंसिया कंपनी में रिएक्टर विस्फोट दुर्घटना के बाद 15 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अनकापल्ली एनटीआर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम में एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई. कृष्णन ने बताया, ‘कारखाने में दो शिफ्टों में 381 कर्मचारी काम करते हैं. विस्फोट दोपहर के भोजन के समय हुआ. इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी. उन्होंने कहा कि विस्फोट बिजली से संबंधित होने का संदेह है.

33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है. फायर सर्विस के कर्मचारी दमकल की छह गाड़ियों के साथ बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया. सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार मरने वाले श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी.

इंटरमीडिएट केमिकल्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) बनाने वाली कंपनी एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उत्पादन शुरू किया. यह आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (APIIC) के मल्टी-प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) के अचुतापुरम क्लस्टर में 40 एकड़ के परिसर में स्थित है.

Advertisements
Advertisement