ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के ऊपर निर्माणाधीन छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया. हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री व कामगार घबराकर इधर-उधर भागने लगे. हादसे के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही रेल सेवा को सुचारू रूप से शुरू किया जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार, लगभग 4 बजे स्टेशन पुनर्विकास कार्य (Redevelopment Works) के दौरान अचानक एक पुरानी दीवार और निर्माणाधीन छत का कुछ हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. छत और शेड का मलबा सीधे प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर जा गिरा, जिससे ट्रेन सेवा पर भी असर पड़ा.
हादसे के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन मूवमेंट अस्थायी रूप से बाधित हो गया. कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं, जबकि रेलवे अधिकारी यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सेवाओं के बहाल किए जाने के लिए ट्रैक से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी
रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्टेशन पर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया और करीब 45 मिनट में ट्रैक को साफ कर सामान्य आवाजाही बहाल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं.
रेलवे ने दिया जांच के आदेश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हादसा निर्माण कार्य के दौरान हुआ. अब यह जांच की जा रही है कि कहीं सुरक्षा मानकों में लापरवाही तो नहीं हुई. साथ ही भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए निर्माण कार्यों की निगरानी को और कड़ा करने का आश्वासन दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन की अपडेट जानकारी जरूर लें और आवश्यक सावधानी बरतें.