अयोध्या: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का विधिवत पूजन किया गया. इसी के साथ मंदिर परकोटे की सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक दीवार निर्माण का शुभारंभ किया गया. उत्तर दिशा के द्वार पर भूमि पूजन के साथ दीवार निर्माण कार्य की शुरुआत हुई.
इस सुरक्षा दीवार के बन जाने से रामलला अब और सघन तथा अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे. रामजन्मभूमि परिसर में हाल ही में बने श्रीगणेश मंदिर में यह पहला गणेश चतुर्थी पूजन था. विशेष तिथि पर ही सुरक्षा दीवार का शुभारंभ होना भक्तों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. दीवार निर्माण का कार्य भारत सरकार की संस्था इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है.
इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी, निर्माण एजेंसियों के अधिकारी और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस कदम से रामलला की सुरक्षा व्यवस्था और मज़बूत होने के साथ ही मंदिर परिसर का महत्व और अधिक बढ़ गया है.