रविचंद्रन अश्विन के IPL से संन्यास लेने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में 4 और दिग्गज खिलाड़ी भी लीग से विदाई ले सकते हैं। बुधवार, 27 अगस्त को अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट का एलान किया था। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी उनका सफर खत्म हो गया।
IPL अपने 18वें सीजन की ओर बढ़ रहा है और कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने लीग के शुरुआती सीजन से खेलते हुए अपना नाम बनाया। लेकिन अब उम्र और फिटनेस के कारण कुछ खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक आने वाले दिनों में IPL से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
धोनी ने पिछले कुछ सीजनों में सिर्फ कप्तानी और सीमित बल्लेबाजी भूमिका निभाई है। हालांकि फैंस उन्हें मैदान पर आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनके संन्यास की अटकलें लगातार तेज होती जा रही हैं। वहीं, रोहित शर्मा अब पूरी तरह भारतीय टीम पर फोकस करना चाहते हैं और लीग से हट सकते हैं।
शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने IPL में लंबा सफर तय किया है। धवन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं और उनकी फॉर्म पिछले सीजनों में स्थिर नहीं रही। कार्तिक भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं, लेकिन अब वे अपनी दूसरी पारी यानी कमेंट्री और कोचिंग में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि IPL का अगला सीजन इन दिग्गजों के लिए विदाई का मंच बन सकता है। जिस तरह अश्विन ने शांतिपूर्वक संन्यास लेकर फैंस का दिल जीता, उसी तरह बाकी खिलाड़ी भी अपने-अपने अंदाज में अलविदा कह सकते हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन यह तय है कि आने वाले समय में IPL का चेहरा बदलने वाला है।