रायबरेली: एडीजी ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, कहा- सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर करें तत्काल कार्रवाई

रायबरेली: बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पांडेय ने रायबरेली पहुंचकर त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस लाइन में नवनिर्मित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का लोकार्पण किया.उसके बाद एसपी कार्यालय के किरण हाल में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. पुलिस कार्यालय रायबरेली पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने एडीजी जोन का बुके देकर स्वागत किया.

इसके बाद उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया. किरण हाल में पुलिस अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए एडीजी जोन ने कहा कि गणेश चतुर्थी और बारहवफात पर विशेष सतर्कता बरती जाए. सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी व साइबर अपराधों पर नियंत्रण पर विशेष फोकस किए जाने की बात कही. बड़े अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए और उनकी अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हांकन कर कुर्की की कार्रवाई की जाए.

बीट पुलिसिंग को और मजबूत कर प्रारम्भिक स्तर पर ही अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर जीरो टालरेंस की नीति का पालन किया जाएगा. एडीजी जोन ने वर्तमान में चल रहे साइबर अपराधों पर नियंत्रण करने व लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली में अपराधियों पर काफी अच्छी कार्रवाई हुई है. खीरों में हुई हत्या का खुलासा होने पर एसपी को बधाई दी, साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम की भी सराहना की.

Advertisements
Advertisement