कुरुद: छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेज गरज के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से विवेकानंद कॉलोनी में स्थित एक कोचिंग सेंटर की छत छेद हो गई है. इस वज्रपात से पंखा, एसी सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. मंगलवार को दिनभर बारिश व बूंदाबांदी हो रही थी. रात्रि 8 बजे के बाद अचानक मौसम ज्यादा खराब होने लगा. अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली भी लगातार कड़क रही थी, वहीं बारिश भी शुरु हो गई. रात्रि लगभग 11 बजे विवेकानंद कालोनी की गली नं 3 में स्थित एकलव्य ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर करण साहू फरुट फ्लोर के एक कमरे में सो रहे थे.
इसी दौरान गर्जना के साथ जोरदार बिजली कड़कने लगी. वहीं कोचिंग सेंटर के भवन में हल्का कंपन महसूस किया गया. इससे डायरेक्टर की नींद खुल गई. खराब मौसम को देख आसपास कुछ हुआ होगा सोचकर वह फिर से सो गए. बुधवार की सुबह डायरेक्टर फाइबर कनेक्शन लगवाने छत पर गया. उन्हें एक क्लास रूम के उपर की छत पर एक गड्ढा दिखाई दिया. छत की कांक्रीट उखड़कर आसपास बिखरी हुई थी. नीचे क्लास रुम में जाकर देखा तो छत में छेद हो चुका था.
पानी डालकर देखने पर पानी क्लास रुम में गिर रहा था. रात में कड़क रही बिजली उसके छत पर गिरी थी, जिसके कारण कंपन महसूस हुआ था. बिजली छत को छेदकर दीवार में समा गई थी. डायरेक्टर करण साहू ने बताया कि सुबह चेक करने पर कोचिंग सेंटर व क्लासरूम में लगे लगभग पांच पंखे, एसी व फोटोकापी मशीन खराब हो गई थी. इस घटना में उन्हें लाखों रूपए का नुकसान हुआ है.
गरज-चमक से एक युवक घायल
अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी का एक युवक खराब मौसम की रात्रि अपने घर के सेप्टिक में गया था. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ जोरदार बिजली कड़कने से वह हड़बड़ाकर नीचे गिर गया. इस घटना में युवक के चेहरे की बायीं तरफ चोट लगी है. घायल ने जिला अस्पताल में अपना उपचार कराया.