बिहार: यूथ कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार को ट्रक से कुचलने का प्रयास, बाल-बाल बचे

नारायणपुर: यूथ कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि एनएच-31 पर भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. इस बाबत ललन कुमार ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

थाना अध्यक्ष शंभू प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है. ट्रक पश्चिम बंगाल नंबर का है जबकि चालक सिवान जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.ललन कुमार ने कहा कि वह सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर जाने का कार्यक्रम बना रहे थे. लेकिन रास्ते में जाम की वजह से उन्होंने अचानक रूट बदल दिया और पटना से नवगछिया के रास्ते भागलपुर जाने लगे. इसी दौरान भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भगवान पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई.

उन्होंने बताया कि वह इनोवा कार में यात्रा कर रहे थे. तभी पीछे से एक भारी ट्रक लगातार उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में लेने की कोशिश कर रहा था. चूंकि उन्होंने अचानक रूट बदला था, उनके साथ कोई एस्कॉर्ट नहीं था. इससे उन्हें शक हुआ कि ट्रक चालक जानबूझकर उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. अंततः ट्रक ने उनकी गाड़ी को धक्का मार दिया, हालांकि वह बाल-बाल बच गए.घटना के बाद उन्होंने खगड़िया और नवगछिया एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी और भवानीपुर थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. ललन कुमार ने इसे एक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि यह हमला योजनाबद्ध प्रतीत होता है.फिलहाल पुलिस ने ट्रक और चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement