बिहार : बिहार में पहली बार आयोजित हो रहा हीरो एशिया पुरुष हॉकी कप, राजगीर में कल से होगा भव्य आगाज

पटना : बिहार में पहली बार हीरो एशिया पुरुष हॉकी कप का आयोजन हो रहा है. यह महाकुंभ कल राजगीर में शुरू होगा और 7 सितंबर तक चलेगा. 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों की भागीदारी होगी। इसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया, कजाखिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी. इस चैंपियनशिप में विजेता टीम सीधे हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि राजगीर में दो एस्टोटर्फ मैदान में हॉकी मैच होंगे. दोनों स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं. एस्टोटर्फ जर्मन इंजीनियरिंग से निर्मित है और इसे जर्मनी के तकनीशियन द्वारा लगाया गया है. यह इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) से मान्यता प्राप्त है और फ्लडलीट एवं स्प्रिंकलर सिस्टम से लैस है.स्टेडियम में चार अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.गेट नंबर-1 स्टेडियम के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए है, गेट नंबर-2 आम जनता और मीडिया के लिए, गेट नंबर-3 VVIP और पदाधिकारियों के लिए तथा गेट नंबर-4 खिलाड़ियों के लिए है, जिससे वे सीधे ग्रीन रूम तक पहुँच सकेंगे. खिलाड़ियों की बसों के लिए हरियाली मोड़ होते हुए महादेवा से नालंदा विश्वविद्यालय के रास्ते स्टेडियम तक विशेष मार्ग तैयार किया गया है.

दर्शकों की सुविधा के लिए 7 अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें गंगाजल परियोजना कैम्पस, स्टेट गेस्ट हाउस के पास हॉकी मैदान, केरला पब्लिक स्कूल, आरडीएच स्कूल, चक्रपाणि रेसीडेंशियल स्कूल, नाहुब बाईपास मयार और स्टेडियम गेट नंबर-1 के सामने लेवर कॉलोनी शामिल हैं.टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दस प्रमुख चौराहों पर प्रशिक्षित यातायात पुलिस दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेगी. इसके अलावा प्रत्येक ड्रॉप गेट और पार्किंग स्थल पर भी यातायात पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा बल्कि राजगीर को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने में भी सहायक साबित होगा.

Advertisements
Advertisement