सेना का जवान गांजा तस्कर, 103KG नशा लेकर राजस्थान में घुसा; एक छोटी सी गलती ने पहुंचा दिया जेल

राजस्थान के झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस ने एक इंडियन आर्मी के जवान सहित नशे के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 103 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इन पर कार्रवाई की है. तस्कर एक लग्जरी कार से बैठकर जा रहे थे. इस दौरान उनके पीछे से एक ट्रक आ रहा था, जिसमें गांजे की खेप रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि आर्मी का जवान नाकाबंदी पार करवाने के लिए अपने कार्ड का इस्तेमाल करता था.

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठित अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मादक पदार्थों के खरीद-फरोख्त और उनकी तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए गए हैं. इस बीच पुलिस को जिला स्पेशल टीम की तरफ से मिले इनपुट के आधार पर डग थाना क्षेत्र की दुधलिया चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी

103 किलो गांजा जब्त

इस दौरान वहां से गुजर रही लग्जरी कार में बैठे संदिग्ध दिखने वाले इंडियन आर्मी के जवान पीरु लाल और अनवर उर्फ अन्नू को रोक कर उन से पूछताछ की, तो पीरू के पास इंडियन आर्मी का कार्ड बरामद हुआ. इस बीच पीछे से आ रहे सरिए से भरे एक ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें जहीर खान और विनोद शर्मा के पास से पुलिस को 103 किलो गांजा की एक बड़ी खेप बरामद हुई.

आर्मी कार्ड का होता था गलत इस्तेमाल

पूछताछ में आर्मी जवान पीरु लाल ने बताया कि इंडियन आर्मी कार्ड का उपयोग वह नाकाबंदी के दौरान नशे की खेप को निकालने और साथियों को अलर्ट करने के लिए करता था. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीरुलाल, अनवर जहीर खान विनोद शर्मा कोई गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल हो रहे ट्रक और लग्जरी कार को भी जब्त करने की कार्रवाई की है..

Advertisements
Advertisement