डीडवाना – कुचामन : मारोठ में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप की घटना को लेकर राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है.उन्होंने कहा कि “आज प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.महिलाओं पर लगातार अपराध हो रहे हैं, हर दिन बेटियां दुष्कर्म और अत्याचार का शिकार बन रही हैं, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी बैठीहै..
सारिका चौधरी ने कहा कि “अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें सरकार और पुलिस का कोई खौफ नहीं है.वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लालास में विवाहिता की हत्या और अब मारोठ की यह दर्दनाक घटना, इस बात का जीता-जागता सबूत है कि राज्य में कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का जंगलराज राज चल रहा है.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि “सरकार का पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा से भटककर सिर्फ घूमने और भजन गाने में लगा हैसरकार पीड़ितों के आंसू पोंछने तक का समय नहीं निकाल पा रही। यही वजह है कि पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। यह किसी भी लोकतांत्रिक सरकार के लिए शर्मनाक स्थिति है लेकिन सरकार को इससे कोई सरकार नहीं वह सिर्फ टाइम पास करके अपना कार्यकाल पूरा करने में लगी है.
प
उन्होंने आगे कहा – “आज राजस्थान की महिलाएं घर में, सड़क पर, स्कूल-कॉलेज में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और सरकार खामोश है.यही कारण है कि समाज में भय का माहौल खत्म हो गया है और अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन और ऊंचे होते जा रहे हैं. सरकार का ये रवैया प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ सबसे बड़ा अन्याय है.”
सारिका चौधरी ने सरकार को चेतावनी दी कि “अगर ऐसी घटनाओं पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेगी.अपराधियों को फौरन गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सख्त से सख्त सजा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है.अगर भाजपा सरकार इसे पूरा नहीं करती तो जनता समझ जाएगी कि यह सरकार सिर्फ समय काट रही है और कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम है.”