“महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं” – पटवारी के बयान पर BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन

मैहर : घंटाघर चौक पर बीजेपी महिला मोर्चा का जोरदार प्रदर्शन, जीतू पटवारी का पुतला दहन कर नारेबाजी की,
मैहर, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.सोमवार की शाम घंटाघर चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता एकत्रित हुईं और पटवारी का पुतला दहन कर कड़ी नाराजगी जताई.

महिला मोर्चा ने कहा कि जीतू पटवारी का यह बयान अत्यंत आपत्तिजनक है जिसमें उन्होंने कहा था कि “मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं.” इस बयान से प्रदेश की महिलाओं का अपमान हुआ है.

महिला मोर्चा की पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस नेता को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा महिला मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रखेगा.भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की सोच महिलाओं के प्रति असम्मानजनक है और इसका जवाब जनता चुनाव में जरूर देगी.

 

पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने एक सुर में मांग की कि जीतू पटवारी अपने बयान को वापस लें और प्रदेश की महिलाओं से क्षमा मांगें.यह विरोध प्रदर्शन देर शाम तक चलता रहा, जिसमें भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कांग्रेस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और कहां जीतू पटवारी सार्वजनिक रुप से मांफी मांगे.पीसीसी चीफ

पटवारी ने भोपाल में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे और सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं.उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी के समृद्ध मध्य प्रदेश के सपने का परिणाम है।
विरोध प्रदर्शन में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी, सविता शर्मा, भक्ति शर्मा, शशि मिश्रा और रीता आहूजा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.

Advertisements
Advertisement