ब्यावर: कार और बोलेरो की आमने समाने की टक्कर, बोलेरों चालक पर फायरिंग का आरोप…कार चालक घायल

ब्यावर: साकेत नगर थाना क्षेत्र के अतीतमंड रोड पर मंगलवार देर शाम कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत के बाद फायरिंग की घटना सामने आई. हादसे में कार चालक मोहनसिंह घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए.

पीड़ित मोहनसिंह के अनुसार वह रामदेवरा से अपनी पत्नी के साथ कार (संख्या आरजे 01 सीबी 9420) से गांव खेतों का बाड़िया लौट रहा था.  तभी सामने से आ रही बोलेरो (संख्या आरजे 36 यूए 4354) ने जोरदार टक्कर मारी और वाहन रोकने को कहा. मोहनसिंह ने बताया कि टक्कर के बाद बोलेरो सवार कमल सिंह लुहार और शिवा उतरे और उन पर तीन राउंड फायर किए. दो गोलियां खाली चलीं जबकि एक गोली उसके पैर में लगी.

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे सदर थाने के थानाधिकारी जितेंद्र फौजदार ने कहा कि गोली चली या नहीं, यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन दोनों वाहनों की भिड़ंत हुई है. प्रथमदृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

उधर, घायल मोहनसिंह का राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय, ब्यावर में उपचार चल रहा है. बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

Advertisements
Advertisement