रायबरेली में मौर्य समाज का फूटा गुस्सा! सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़के लोगों ने रोड जाम कर की नारेबाजी

रायबरेली: समाज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय मौर्य महासभा ने प्रदर्शन किया. रायबरेली-परशदेपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने रोकना चाहा तो धक्कामुक्की की. प्रदर्शनकारियों ने समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की. दो घंटे तक अफरातफरी रही.

एएसपी के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया. अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिलाध्यक्ष आशीष मौर्य की अगुवाई में समाज के लोग गोरा बाजार में एकत्र हुए. यहां से कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे. मुस्तैद पुलिस कलेक्ट्रेट जाने से रोक दिया. इससे आक्रोशित होकर गोरा बाजार में जाम लगा दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है. टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई हो. जाम से वाहनों का आवागमन ठप हो गया. पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्कामुक्की की गई.

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार और एएसपी संजीव सिन्हा पहुंचे.कार्रवाई का भरोसा दिया तब प्रदर्शन खत्म हुआ. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने कहा कि मौर्य समाज पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सलोन में केस दर्ज किया गया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी. यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी.

Advertisements
Advertisement