प्रतापपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: आम के पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसा प्रतापपुर से महज 1 किलोमीटर दूरी पर खोरमा चौक के आगे हुआ, जहाँ दो युवक बाज़ार से अपने गाँव लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने निजी बाइक से प्रतापपुर बाज़ार से खरीददारी कर दवनकरा गाँव लौट रहे थे. जैसे ही वे खोरमा चौक से कुछ दूर पहुँचे, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. इस हादसे में एक युवक का बायाँ पैर बुरी तरह टूट गया, वहीं दूसरे युवक को नाक में चोट और अंदरूनी गंभीर चोटें आईं. दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया और तत्काल उन्हें प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बड़े अस्पताल रेफ़र कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले आई. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से हादसों का केंद्र बनी हुई है. सड़क संकरी होने और किनारे पेड़ों के खड़े होने से ज़रा सी चूक बड़ा हादसा बन जाती है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि इस मार्ग पर नियमित ट्रैफ़िक जांच, गति सीमा निर्धारण और सड़क चौड़ीकरण जैसी पहल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकें. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है. गनीमत रही कि यह हादसा जानलेवा नहीं बना, अन्यथा स्थिति और भयावह हो सकती थी.

Advertisements
Advertisement