दौसा: भजनलाल सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर लगातार राजस्थान पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है वहीं दौसा जिले की DST टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें एक सरकारी डॉक्टर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दौसा शहर डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सर्किल के समीप दौसा एसपी सागर राणा के निर्देश पर औचक नाकाबंदी कि जा रही थी. जहां पर हर वाहन को चैक किया जा रहा था इसी दौरान एक ब्रेजा कार को भी चैक किया गया. जिसमें 19.50 ग्राम समैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. डिप्टी एसपी शर्मा ने बताया की आभानेरी सरकारी अस्पताल में पदस्थापित डॉ विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपित डाक्टर के कब्जे से 19 ग्राम समैक अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है साथ एक ब्रेजा कार को भी जप्त की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
खुरी सरपंच का बेटा है डॉ विक्रम गुर्जर
अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया आरोपी डाक्टर विक्रम सिंह गुर्जर खुरी सरपंच के पुत्र हैं. जो बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के आभानेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर, डाक्टर के पद पर पदस्थापित है जिससे दौसा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार हैं.
डाक्टर से पूछताछ में जुटी कोतवाली थाना पुलिस
दौसा एसपी सागर राणा के निर्देश पर डीएसटी टीम ने कलेक्ट्रेट सर्किल के समीप डॉक्टर विक्रम गुर्जर को स्मैक के साथ दबोचकर कोतवाली थाना के हवाले किया है. पुलिस आरोपी डाक्टर से पूछताछ करने में जुटी है.
क्या स्मैक तस्कर हैं डाक्टर!
पुलिस ने बुधवार को सरकारी डाक्टर के कब्जे 19.50 ग्राम स्मैक बरामद की है बताया जा है कि भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर अब बड़े सवाल खड़े हो गए हैं क्या डाक्टर साहब स्मैक की तस्करी में लिप्त तो नहीं बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.
दौसा: सरकारी अस्पताल का डॉक्टर 19.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार…खुरी सरपंच का बेटा निकला आरोपी

Advertisements