धौलपुर: फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, वर्दी और नीली बत्ती का कर रहा था दुरूपयोग

धौलपुर: सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस जैसी वर्दी और गाड़ी पर नीली बत्ती और तीन स्टार भी लगे हुए थे.  जो धाक जमाने और टोल टैक्स से बचने के लिए वर्दी का उपयोग करता था. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय सुप्रीयो मुखर्जी निवासी हुडली पश्चिमी बंगाल के रूप में हुई है.

वृत्ताधिकारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस द्वारा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौराहे पर नाकाबंदी कराई जा रही थी. इस दौरान कंट्रोल पुलिस को सूचना मिली कि एक नीली बत्ती लगी गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही है. इस बीच पुलिस ने कार को सदर थाने की  चैकिंग पोइंट पर रोक कर पूछताछ की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति पुलिस वर्दी में है और खुद को कभी होमगार्ड और एनसीजी(राष्ट्रीय कोस्ट गार्ड) अधिकारी बता रहा है.

जिस पर पुलिस को संदेह होने पर उसकी कार की तलाशी ली. उसमें से एक एयर पिस्टल, दो एयर राइफल ,लैपटॉप ,138 एयर कारतूस ,दो मोबाइल और 4 फोटो युक्त फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. सीओ मीणा ने बताया मौके से पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी खुद की धाक जमाने और टोल टैक्स ,नाकाबंदी से बचने के लिए वर्दी का उपयोग करता था. इसके अलावा आरोपी तीन बार पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisements
Advertisement