मुंगेर: मुंगेर जिले में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से शुरू हुआ. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भक्तिमय माहौल देखने को मिला. जिला मुख्यालय और प्रखंड क्षेत्रों में जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं. शहर में बने आकर्षक पंडाल और मंदिरों की सजावट श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
इस बार प्रतिमाओं की ऊंचाई और भव्यता खास आकर्षण का केंद्र बनी. बेकापुर स्थित मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई. मोगल बाजार में 25 फीट की विशाल बम गणेश प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है. वहीं माधोपुर रायसर में 20 फीट की प्रतिमा स्थापित हुई. पहले ही दिन इन जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा.पूरे शहर में करीब 50 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं. शादीपुर, तिलक मैदान, गढ़ैया मार्केट, गुलजार पोखर, अंबे चौक और पूरबसराय ढाला जैसे इलाकों में पूजा पंडाल सजाए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह कम नहीं रहा. जमालपुर, बरियारपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर, टेटिया बंबर, तारापुर, असरगंज और संग्रामपुर में भी श्रद्धालुओं ने आकर्षक पंडाल और लाइटों से पूजा की शुरुआत की.
पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. महिलाओं ने मंदिरों में भजन-कीर्तन गाए और बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों का यह संगम पूजा को और खास बना रहा है.गणेश पूजा का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान भक्ति जागरण, महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. श्रद्धालुओं के लिए हवा का भोग और खिचड़ी प्रसाद का विशेष वितरण किया जाएगा.मुंगेर में इस बार गणेश पूजा ने भक्तों को भक्ति और उत्सव का अद्भुत अनुभव दिया है, जिसमें आस्था और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.