मिर्जापुर: 7 फीट का मगरमच्छ पहुंचा बस्ती, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़ा

मिर्जापुर: ज़िले के हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया. अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियों के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी बहु निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो 7 फीट लंबा मगरमच्छ दरवाजे के बाहर चहलकदमी कर रहा था.

 

मगरमच्छ को घर के बाहर देख महिला के शोरगुल पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े. लेकिन तब तक मगरमच्छ पास स्थित धान के खेत में भाग निकला. ग्रामीणों की सूचना पर 8 बजे के करीब पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने कड़ी मशक्कत के बाद बांस की कोठी में छिपे मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला. मगरमच्छ के बांस की कोठी और धान के खेत में बार-बार भागकर छिपने से वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया. मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में ड्रमंडगंज वन रेंजर वीके तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा जलाशय से निकलकर भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच गया था. मगरमच्छ को वन कर्मियों द्वारा सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है.

Advertisements
Advertisement