किशनगंज : किशनगंज जिले के जियापोखर थाना क्षेत्र के बंदरझूला निवासी सोनू सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर नेपाल बॉर्डर के पास SSB कैंप के नजदीक ले जाकर बेरहमी से पीटा.पीड़ित सोनू सिंह ने बताया कि जन सुराज समर्थक मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद रिजवान उर्फ डालिम अपने भाई के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें जबरन बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उन्हें SSB कैंप के पास ले जाकर मारपीट की गई.
सोनू का आरोप है कि हमलावरों ने उनसे पूछा कि “तुमने जन सुराज को वोट क्यों नहीं दिया और नीतीश कुमार को वोट क्यों दे रहे हो?” इसी सवाल पर विवाद बढ़ा और फिर उनके साथ मारपीट की गई.घटना की जानकारी मिलते ही सोनू की पत्नी कुसुम देवी मौके पर पहुंचीं. वहीं गश्ती कर रहे SSB जवानों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया. गंभीर रूप से घायल सोनू को तत्काल किशनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी मोहम्मद रिजवान उर्फ डालिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.