उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे आम्बा गांव में बुधवार की शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.नेपाल से बहकर आने वाली गेरुआ नदी के किनारे हल्दी के खेत में चाची के साथ घास निकाल रहे 14 वर्षीय किशोर अनिल पुत्र विनोद को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया था चाची चीखते चिल्लाते हुए हाका लगाती रही लेकिन मगरमच्छ उसे लेकर पानी में छिप गया। जिसके बाद मौके पर काफी हड़कंप मच गया.
सूचना पर थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा व डिप्टी रेंजर मयंक पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुच गए इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई सभी ने किशोर की तलाश जारी कर दी लेकिन इस बीच अंधेरा काफी बढ़ गया लेकिन उसका कुछ पता न लग सका.
मगरमच्छ लोगों को कई बार नदी के में तैरता दिखाई भी दिया। किशोर की तलाश स्टीमर के सहारे देर रात तक जारी रही सुबह भी स्थानीय लोग वन विभाग की टीम के साथ तलाश में जुट गए हैं लेकिन दोपहर 12 बजे तक उसका कुछ भी पता नही लग सका है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे को नदी में स्टीमर के द्वारा लगातार कर्मचारियों के द्वारा ढूंढा जा रहा है.