बिहार : रेपुरा बाजार में SBI एटीएम गैस कटर से काटकर चोरी, इलाके में दहशत

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र स्थित रेपुरा बाजार में देर रात अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए की चोरी कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोर आधी रात को एटीएम बूथ पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बूथ के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को आग लगाकर नष्ट कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके. इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटकर कैश ट्रे निकाल ली. सुबह जब लोग एटीएम पहुंचे, तो बूथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिला और नकदी गायब थी.चोरी की गई राशि कितनी है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. कैश लोडिंग करने वाली कंपनी का स्टाफ मौके पर देर से पहुंचा, जिस कारण लूट की सटीक रकम का खुलासा नहीं हो पाया। सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि एटीएम से कितनी राशि चोरी हुई है. यह पहली बार है जब रेपुरा बाजार में इस तरह की घटना हुई है.

घटना की खबर फैलते ही सुबह से ही एटीएम बूथ के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अपराधी इतनी आसानी से एटीएम काटकर नकदी ले जा रहे हैं, तो यह सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक है. उन्होंने बैंक प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है.फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. यह घटना न सिर्फ वित्तीय नुकसान का कारण बनी है, बल्कि लोगों में भय का माहौल भी पैदा कर गई है.

Advertisements
Advertisement