औरंगाबाद : पानीपत जिले के मतलौडा स्थित थर्मल पुलिस चौकी क्षेत्र के आसन कलां गांव से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता महिला बिहार के औरंगाबाद जिले के भोपतपुर गांव की रहने वाली है. वह अपने पति और बच्चों के साथ पानीपत में किराए के मकान में रह रही थी. परिवार कुछ समय पहले रोजगार की तलाश में हरियाणा आया था.
पीड़ित पति ने बताया कि वह थर्मल के पास एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है. 27 अगस्त को वह रोज़ की तरह ड्यूटी पर गया था. घर पर उसकी पत्नी मौजूद थी. लेकिन जब वह शाम को काम से लौटकर आया, तो पत्नी घर पर नहीं मिली. शुरू में उसे लगा कि पत्नी पड़ोस में गई होगी और लौट आएगी. लेकिन देर रात तक भी जब वह वापस नहीं आई तो उसने आसपास तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला.
इसके बाद पीड़ित ने बिहार में अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. अगले दिन यानी 28 अगस्त को वह थर्मल पुलिस चौकी पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पति के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है.परिवार के मुताबिक घर में किसी तरह का विवाद नहीं था. ऐसे में महिला के अचानक लापता हो जाने से परिजन बेहद परेशान हैं.पुलिस टीम लगातार तलाश में जुटी है और हर पहलू की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द महिला का सुराग मिल सके.