इटावा: थाना चौबिया पुलिस ने अभियान के तहत अवैध असलहा रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों में शिव कुमार उर्फ नीलू पुत्र स्व. प्रमोद कुमार और अमन कुमार पुत्र दीनानाथ, निवासी ग्राम शिवपुरी टिमरूआ, थाना सैफई, शामिल हैं. दोनों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा गया.
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो एंड्रायड मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा 3,270 रुपये नकद बरामद किए. बरामदगी के बाद आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे असलहा कहां से लाए थे और इसके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है या नहीं.
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना चौबिया में मु0अ0सं0 153/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. यदि इनके अन्य संगठित अपराधियों से संबंध पाए जाते हैं, तो आगे और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत लगातार अवैध असलहों पर कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.