अयोध्या : कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के अनुसार 19 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर प्रारंभिक योजना बनाई और सभी विभागों को पांच दिनों के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
इस बार दीपोत्सव को पिछले वर्षों से अधिक भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है.राम की पैड़ी पर लाखों दीप प्रज्वलित होंगे, साथ ही लेजर शो और ड्रोन शो का आयोजन होगा जिससे सरयू तट अद्भुत नजारे का साक्षी बनेगा.
पिछले वर्ष 25 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया था। इस बार संख्या को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.दीपों की मैपिंग का कार्य डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सहयोग से कराया जाएगा.जिलाधिकारी ने दीपक निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए ताकि समय से दीप उपलब्ध हो सकें.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिक्रमा मार्ग पर चल रहे सड़क और स्ट्रीट लाइट के कार्य को 15 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा करने का आदेश भी दिया गया है.
प्रशासन का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप यह दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या की भव्यता और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देगा.