औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर एक विषैले सर्प के डंसने से एक चार माह की गर्भवती महिला किसान की मौत हो गई. मृतक महिला किसान की पहचान लपुरा गांव के ही सर्जून शर्मा के 28 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी के रूप में की गई है.
महिला किसान की मौत के बाद अपराह्न ढाई बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रहे परिजनों ने बताया कि ज्योति धान की खेत में धान की सोहनी कर रही थी.उसी दौरान एक करैत सांप ने उसे डंस लिया.आनन फानन में परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला किसान की मौत के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया और उसके दो बच्चों का रो रोकर हाल बुरा हो गया. महिला किसान की मौत के बाद चिकित्सकों ने उसके पेट में पल रहे चार माह के बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया.
इस प्रकार एक मासूम दुनिया में आने से पहले ही अपने मां के साथ साथ गर्भ में दम तोड़ दिया.महिला किसान की मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों को ढाढस बंधाया.उन्होंने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिए जाने की मांग की है.