औरंगाबाद : जिले के रफीगंज के ढोसिला पंचायत के धरहारा गांव के कईल यादव के 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार मंगलवार को सुबह घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकले थे. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात में वापस घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने खोजबीन किया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिला.बुधवार को सुबह नदी किनारे उनका चप्पल मिला है. स्थानीय गोताखोरों एवं ग्रामीणो द्वारा नदी में काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई पता नही चला। घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर पोगर पंचायत के रजौरा के देवी स्थान के पास धावा नदी झाडी में फंसा हुआ देख पास के मोहनपुर गांव के लोग थाना को सूचना दिया.
परिजन एवं भाजपा नेता बब्लू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौर , समाजसेवि राणा विवेक सिंह, डीलर रामप्रवेश सिंह यादव ने आकर शव को पहचान किया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गोताखोर द्वारा शव नदी मे खोजा रहा था. पटना से एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया था. इसी बीच गुरुवार को नदी मे शव होने की जानकारी मिला. घटनास्थल पर थाना प्रभारी शंभू कुमार, एस आई उमेश कुमार , ए एस आई मुक्ति देव निराला एवं पुलिस बल के साथ पहूंचे और कागजी कोरम पूरा कर शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौप दिया जायेगा.
मृतक का एक आठ साल का पुत्र है. पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है जो पूरा परिवार बेसहारा हो गया. अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने कहा कि कागजी प्रक्रिया उपरांत आपदा राहत के तहत परिवार को ₹4 लाख मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.