Uttar Pradesh: गोंडा में ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा, VIDEO वायरल

गोंडा: छपिया थाना क्षेत्र के नरायनपुर-नानकार गांव में बीती रात ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना 28 अगस्त रात करीब एक बजे की है. गांव निवासी रजनीश तिवारी के घर में चोर छत के रास्ते से घुसा और कमरे में रखे लोहे के बक्से से जेवरात निकालने लगा.

खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिक रजनीश तिवारी जाग गए और मौके पर ही चोर को दबोच लिया. शोर सुनकर उनके चचेरे भाई मनीष कुमार तिवारी और हर्ष तिवारी के साथ अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए. ग्रामीणों ने चोर की पहचान खोडारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ग्रांट निवासी 21 वर्षीय सरजू प्रसाद के रूप में की.

चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में चोर की तलाशी लेते समय सोने-चांदी के आभूषण दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, दर्ज एफआईआर में आभूषण बरामदगी का उल्लेख नहीं है.

थाना प्रभारी छपिया रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि आरोपी सरजू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement