गाज़ीपुर : मुख्तार अंसारी के शूटर रहे गोरा राय और उनके साथियों ने मसौनी गांव के रहने वाले मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय के साथ मारपीट करते हुए कि जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है वही अब इस मामले में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोरा राय सहित चार लोगों और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव के रहने वाले मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उनके साथी उमेश तिवारी का है।जो दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र दिया.जिसमें उन्होंने शिकायत किया है कि मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे उमेश राय उर्फ गोरा राय के साथ ही रविकांत मिश्रा ,दुर्गेश राय ,प्रताप नारायण मिश्र और कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट किया और यह पूरी मारपीट रंगदारी मांगने को लेकर हुई.यह पूरी मारपीट की घटना दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया.
मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय ने बताया कि रविकांत मिश्रा और उनके साथियों के द्वारा लगातार खर्च के लिए पैसे मांगे जा रहे थे। जिसको उन्होंने कई बार इग्नोर कर दिया था.वहीं 24 अगस्त को करीमुद्दीनपुर के दूबिहा मोड़ के पास उन लोगों से मुलाकात हो गई और एक बार फिर उन लोगों ने ₹500000 की रंगदारी की मांग किया.जिसको उन्होंने देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह सभी लोग गुस्सा होकर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई करने लगे.
और जान से मारने की धमकी भी देने लगे वही इस घटना की जानकारी उन लोगों के द्वारा उमेश राय उर्फ गोरा राय को भी दिया गया.और गोरा राय भी कुछ देर के बाद उक्त घटना वाले जगह पर पहुंचे और उनकी और उनके साथी की पिटाई करने के साथ ही रंगदारी का पैसा नहीं देने पर जान से मार कर फेक देने तक की धमकी दिया.यह पूरी घटना 24 अगस्त की शाम लगभग 6:30 के आसपास है और पूरे घटना का सीसीटीवी एक मार्ट में लगे कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.
वही इस घटना के बाद पीड़ित एडिशनल एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर को इस संबंध में अपना शिकायत पत्र दिया। और इस शिकायत पत्र पर पुलिस ने करीमुद्दीनपुर थाने में रविकांत मिश्रा ,प्रताप नारायण मिश्रा, उमेश राय उर्फ गोरा राय ,दुर्गेश राय उर्फ विक्की के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ धारा 308(5 ),131 ,135, 191 (2) ,115(2) 352 और 351( 3 )के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वही पीड़ित मृत्युंजय और चंदन राय आज अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए आए थे इन लोगों ने बताया कि अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा दोनों पीड़ितों को गनर देने की बात कही गई है.