जमुई: जमुई जिले के दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब कोई इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल से चलेगा, तो कोई मशीन लगाकर आसानी से सुन पाएगा. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के सहयोग से एडिप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण की तैयारी शुरू हो चुकी है.
1 सितंबर से पंजीकरण व चिन्हांकन शिविर :
जिला कलेक्टर श्री नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकरण एवं चिन्हांकन शिविर की शुरुआत 01 सितंबर को जमुई सदर प्रखंड से होगी. इसके बाद क्रमशः 02 सितंबर को बरहट, 03 सितंबर को गिद्धौर, 04 सितंबर को लक्ष्मीपुर, 06 सितंबर को झाझा, 08 सितंबर को सोनो, 09 सितंबर को चकाई, 10 सितंबर को सिकंदरा, 11 सितंबर को खैरा, 12 सितंबर को इस्लामनगर (अलीगंज) प्रखंड में आयोजित किया जाएगा.
क्या मिलेगा निःशुल्क :
शिविर में लाभुकों को उनकी आवश्यकता और शारीरिक स्थिति के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण में बैटरी चालित मोट्रेड ट्राई साइकिल, सामान्य ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र (कान की मशीन), कृत्रिम अंग आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.
पंजीकरण प्रक्रिया और शर्तें :
पंजीकरण हेतु यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य होगा।लाभुक का मासिक आय 22,500 रुपये से कम होना चाहिए। चिन्हांकन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना जरूरी है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आय सीमा 15,000 रुपये मासिक निर्धारित की गई है। पात्र लाभुकों की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
आगे की प्रक्रिया :
एलिम्को कानपुर की टीम चिन्हांकन उपरांत पात्र लाभुकों को पंजीकरण रसीद देगी, जिसमें उन्हें मिलने वाले उपकरणों का उल्लेख होगा। बाद में विशेष शिविर आयोजित कर लाभुकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.वहीं बताते चले कि जमुई डीएम नवीन कुमार ने जिले के पात्र दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित हों और इस अवसर का लाभ उठाएं.