बिहार: स्व. प्रोफेसर प्रदीप सिन्हा की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जमुई की टीम ने किया पुष्प अर्पण

जमुई: महान समाजसेवी, कायस्थ रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय प्रोफेसर प्रदीप सिन्हा की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, जमुई की एक्जीक्यूटिव टीम उनके समाधि स्थल पर पहुँची और पुष्प अर्पित कर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के महासचिव डॉ. मनोज सिन्हा, संगठन मंत्री प्रभात सिन्हा और प्रदेश सचिव अभिषेक सिन्हा ने स्व. प्रोफेसर सिन्हा के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय प्रदीप सिन्हा ने समाज के पिछड़े और जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर प्रदीप सिन्हा का जीवन सबके लिए प्रेरणादायी है.

इस अवसर पर बमशंकर अंबष्टा, नवीन सिन्हा, राकेश सिन्हा, जन सुराज नेता धर्मेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर प्रसाद, दिलीप सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर आनंद, परमवीर आनंद और दानवीर आनंद भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय और चकाई प्रखंड से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Advertisements
Advertisement