सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी का सांकेतिक धरना प्रदर्शन: एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

सुल्तानपुर: लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के संगठन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को लंभुआ तहसील में खाद की समस्या,महंगाई,बेरोजगारी,बिजली कटौती,वोट चोरी,नहर में पानी आदि समस्याओं के विरोध में लंभुआ कस्बे के हनुमान नगर वार्ड में सैकड़ो की संख्या में एकत्रित सपा कार्यकर्ताओं ने लंभुआ बाजार होते हुए तहसील परिसर तक विरोध प्रदर्शन किया.

तहसील परिसर लम्भुआ में पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप राय की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के नाम राज्यपाल को संबोधित तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी को ज्ञापन देते हुए पढ़ कर सुनाया गया. सपा नेता बाजीगर वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसान खाद,आघोषित बिजली कटौती,महंगाई,बेरोजगारी जैसी समस्या से परेशान हैं. किसान दिन-रात लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है. पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने कहा कि अगर खाद की उपलब्धता नहीं बढ़ाई गई,बिजली कटौती नहीं रोकी गई और किसानों को राहत नहीं मिली तो पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.

इस मौके पर जिला महासचिव सलाउद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश सचिव इंद्रसेन शास्त्री,सपा प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह और बबलू,विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव,अतेंद्र जायसवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमात्मा यादव, प्रदीप यादव समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement