जबलपुर: कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी पर बवाल, भाजपा नेता की शिकायत पर केस दर्ज

मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को शराबी बताने के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद जबलपुर पहुंच गया है। यहां कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी ने भाजपा नेता जीएस ठाकुर से कहा कि तुम्हारी मां-बहन तीजा के दिन शराब पीती हैं, इसलिए तुम लोगों को बुरा लग रहा है।

जिसके बाद भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने घमापुर थाने में कांग्रेस नेता मंसूरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत में एक धर्म विशेष को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की बात कही गई है। पुलिस ने शाबान मंसूरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता ने कहा-ये महिलाओं का अपमान भाजपा नेता जीएस ठाकुर ने कहा कि, तीजा पर सोशल मीडिया पर मैंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसमें जीतू पटवारी के बयान पर खुद महिलाओं के द्वारा फैसला करने की बात लिखी थी। इस पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद का महिलाओं के बारे में ऐसा लिखना बहुत अपमानजनक है।

पटवारी ने कहा था- एमपी में सबसे ज्यादा शराब की खपत दरअसल, जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ‘मध्यप्रदेश को तमगा मिला है कि महिलाएं सबसे ज्यादा शराब अगर पूरे देश में कहीं पीती हैं तो यहां की पीती हैं। यह समृद्ध मप्र का सपना देखने वाली बीजेपी ने मप्र के हालात कर दिए हैं। देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत कहीं है तो मध्यप्रदेश में है।’

पटवारी का यह बयान सामने आने के बाद देशभर में राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई। बीजेपी ने इसे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की मानसिकता बताते हुए पटवारी से माफी की मांग की। वहीं बीजेपी महिला मोर्चा ने जगह-जगह प्रदर्शन किए।

 

Advertisements
Advertisement