झालावाड़: 48 घंटे बाद मिला नदी में कूदने वाली युवती का शव, अज्ञात कारणो से कालीसिंध नदी में लगाई थी छलांग

झालावाड़: जिले के गंगधार थाना क्षेत्र की छोटी कालीसिंध नदी मे 2 दिन पहले अज्ञात कारणो के चलते आत्महत्या के लिए छलांग लगाने वाली युवती का शव गुरुवार को घटना के तीसरे दिन छोटी कालीसिंध नदी में रावतपुरा इलाके पर रेलवे ब्रिज के नीचे बरामद हो गया.

पिछले दो दिनों से एसडीआरएफ सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोर लापता युवती धर्म कंवर की तलाश में जुटे हुए थे. शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चौमेहला के सरकारी अस्पताल भिजवाया है.

सारे मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती धर्म कुंवर उन्हेल थाना क्षेत्र के बर्डिया बीरजी गांव मे पिछले कुछ दिनों से अपने पिता के घर में थी. बताया जा रहा है कि उसकी ससुराल में कुछ अनबन भी हुई थी. इसके बाद अज्ञात कारणो के चलते युवती ने दो दिन पहले गंगधार क्षेत्र की छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी थी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोर लापता युवती की तलाश में जुटे हुए थे. आज सारे मामले में रेस्क्यू टीम को सफलता हाथ लगी और नदी से युवती का शव मिल गया. फिलहाल गंगधार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement