बारिश और भूस्खलन से जम्मू-कटरा रूट पर यात्री फंसे, 58 ट्रेनें रद्द

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात बिगाड़ दिए हैं। रेलवे ट्रैक और सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है। खासकर जम्मू-कटरा रूट पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। स्थिति यह है कि गुरुवार तक कुल 58 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार, केवल लखनऊ से ही 18,700 श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अचानक मौसम बिगड़ने और ट्रेनों के रद्द होने से यात्री जम्मू और आसपास के स्टेशनों पर फंस गए। कई यात्री प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल में ही ठहरे हुए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण ट्रैक पर कई जगह पानी भर गया है और भूस्खलन से पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं होता, ट्रेनें बहाल करना संभव नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

फंसे हुए यात्रियों के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने अस्थायी इंतजाम किए हैं। यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, कई यात्री बसों और टैक्सियों के जरिए कटरा पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रास्तों पर भी मलबा गिरने से दिक्कतें बनी हुई हैं।

भूस्खलन की वजह से हाईवे के कई हिस्से भी बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा स्थगित कर दें और बिना जरूरी कारण के जम्मू-कटरा रूट पर न निकलें। साथ ही रेलवे ने कहा है कि कैंसिल हुई ट्रेनों के टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।

फिलहाल हजारों यात्री रेलवे स्टेशनों और कटरा मार्ग पर फंसे हुए हैं और मौसम सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और राहत दल लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Advertisements
Advertisement