औरंगाबाद: कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर एवं देवरिया में खड़ी फसलों को ट्रैक्टर एवं जेसीबी से रौंद दिया गया. इस पर भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, किसान नेता नरेंद्र कुमार राय, पप्पू तिवारी, अभय सिंह, जगत सिंह, विक्की सिंह एवं सैकड़ो किसानों ने सरकार और प्रशासन की निंदा की है.
साथ ही कहा कि मामले में मुआवजा दिए बगैर किसानों की ज़मीन कब्जा किया जा रहा है, जो कही से उचित नहीं है. जिला प्रशासन केवल अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा ऐसे खुशी जता रहे हैं, जैसे कि पाक अधिकृत कश्मीर पर उन्होंने कब्जा कर लिया है.
एक तरफ तो बिहार के मुख्य सचिव कहते हैं कि जो किसानों की फसल बर्बाद हुई है, पीएमसी कंपनी के द्वारा रौंद दिया गया हैं, उसके लिए हम जांच कमेटी का गठन करेंगे और उचित मुआवजा दिलवायेंगे. एक राज्य का मुख्य सचिव ने भोले-भाले किसानों को इस तरह से बहला फुसलाकर कर भेज दिया. जैसे किसी बच्चे के हाथ में खिलौना दे दिया जाता है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा.