शादीशुदा युवती से मिलने कानपुर से गोरखपुर आया युवक, बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल

गोरखपुर में बुधवार की देर रात कानपुर के एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवक की पहचान कानपुर के काकादेव निवासी 24 वर्षीय राहुल गौतम के रूप में हुई है. राहुल की गोरखपुर की एक तलाकशुदा युवती से शादी की बात चल रही थी और इसी सिलसिले में वह शहर आया था.

जानकारी के मुताबिक, राहुल गोरखपुर बस स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा था. बुधवार रात वह अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ताल घूमने गया और देर रात स्कूटी से नौसढ़ इलाके की एक चाय की दुकान पर पहुंचा. इसी दौरान कार सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने राहुल को गोली मार दी, जो उसके कंधे में जा लगी.

घटना के बाद राहुल के दोस्त उसे लेकर इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे. अंततः सुबह चार बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी गई. पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया है. राहुल ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से मिलने अक्सर गोरखपुर आता था. युवती का उसके पति से तलाक हो चुका है और उससे उसकी शादी की बात चल रही है. उसने कहा कि युवती को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है और यह नहीं समझ पा रहा कि किसने और क्यों हमला किया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश जारी है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement