छतरपुर जिले में सिटी कोतवाली थाने में एक समुदाय विशेष द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. छतरपुर एसपी ने बताय कि घटना में शामिल 50 नामजद उपद्रवी व 100 से अधिक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओ में अपराध पंजीबद्व किया गया है. जिले में शांति व्यवस्था कायम है. वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है.
एसपी के अनुसार TI अरविंद खजूर खतरे से बाहर हैं, कल उनके सिर में चोट आई थी. इसके अलावा उनके हाथ में व सीने में भी चोट थी, जिसकी वजह से उनको आईसीयू (ICU) में भर्ती करवाया गया था. अन्य घायल लोग भी खतरे से बाहर है. आज ज्प् अरविंद खजूर को आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छतरपुर में जिस प्रकार की तैयारी पुलिस कर रही है और प्रशासन उसमें लगा हुआ है. उससे आज पुलिस कुछ बड़ा करने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों के मकान तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.